Thursday, July 3, 2025

Related Posts

जमीनी विवाद में व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या, पहले भी हो चुकी है…

दरभंगा: दरभंगा में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव की है जहां मंगलवार को जमीनी विवाद में लोगों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान ग्रामीण मदन यादव के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मामले में बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में जमीन विवाद में गांव के एक शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक की हत्या मामले में मृतक के पिता और एक भाई जेल में हैं। शिक्षक की हत्या के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बहुत अधिक थी। इसी विवाद में इसकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें – मानसून सत्र से पहले हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार, बिहार से इस नेता को मिल सकती है…

वहीं मृतक के भाई ने बताया कि पूरा परिवार कुशेश्वरस्थान में रहता है। 7 जुलाई को भाई की शादी की तैयारी के लिए वह गांव आये थे इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडे और बंदूक के कुंदा से मारपीट कर अधमरा कर दिया और मृत समझ कर फेंक दिया। मारपीट में व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुँचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया था। बीती रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि विरोधी पक्ष में गांव के करीब डेढ़ सौ लोग हैं और अभी हाल ही में उन लोगों ने एक बैठक कर हत्या की साजिश रची थी और गांव के अन्य मजदूरों को भी हिदायत दी थी कि मदन के खेतों में कोई काम न करे। वहीं मामले में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या की गई है। मृतक के कमर से भी एक देशी कट्टा बरामद की गई है। फ़िलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग के साथ सड़क पर उतरे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट