Thursday, July 3, 2025

Related Posts

24 घंटे में नहीं मिली मोनिका तो…, एआईएम बेदारी कारवां ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

दरभंगा: दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज परिसर से पांच दिन पहले एक छात्रा के गायब होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। दरअसल छात्रा की अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस के हाथ खाली हैं।...

दरभंगा: दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज परिसर से पांच दिन पहले एक छात्रा के गायब होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। दरअसल छात्रा की अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस के हाथ खाली हैं। अब इस मामले में छात्रा मोनिका के परिजन समेत कई स्थानीय संगठनों ने भी अपनी आवाज बुलंद करना शुरू कर दी है। स्थानीय संगठनों ने दरभंगा पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि बीते दिनों जब एक सांसद का बेटा गायब हुआ तो पुलिस ने महज 24 घंटे में उसे बरामद कर लिया लेकिन बेटी गायब हुई तो 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गायब छात्रा मोनिका सीसीटीवी फूटेज में कॉलेज परिसर में जाते हुए तो दिख रही है लेकिन वह बाहर नहीं निकली है। अब प्रश्न उठता है कि कॉलेज परिसर से मोनिका गई कहां। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है जबकि पुलिस के हाथ खाली हैं और छठे दिन भी उसके पास कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें - मानसून सत्र से पहले हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार, बिहार से इस नेता को मिल सकती है…
उन्होंने दरभंगा पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब एक सांसद का बेटा गायब हुआ तो पुलिस ने उसे 24 घंटे में ही खोज निकाला था, लेकिन एक आम बेटी मोनिका 5 दिनों से लापता है और उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर बेटी को नहीं खोज निकालती है तो फिर विभिन्न संगठनों के साथ हम सड़क पर उतरेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें-   घर में घुस कर बच्चों को डरा अपराधियों ने की लाखों रूपये की लूट, पूरा परिवार दहशत में…

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट