क़टिहार: कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल कर 10 लाख रूपये की मांग कर डाली। मामले की शिकायत दर्ज होते...
क़टिहार: कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल कर 10 लाख रूपये की मांग कर डाली। मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस चौकन्ना हो गिया और छानबीन में जुट गई। छानबीन के दौरान पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है। मामला कटिहार के ललियाही शिवाजीनगर का है जहां 18 जून को एक व्यक्ति पहुंच कर अंजान नंबर से व्हाट्सएप फोन कर 10 लाख रूपये मांग कर रहा है। फोन करने वाले ने अपनी पहचान लॉरेंस बिश्नोई के रूप में बताई है।
यह भी पढ़ें - 24 घंटे में नहीं मिली मोनिका तो…, एआईएम बेदारी कारवां ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और किशनगंज से अभिमन्यु कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक अमर कुमार को भी गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से दूसरे पक्ष को दोनों ने डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार, बिहार से इस नेता को मिल सकती है…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट