Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को पुलिस ने कोटसोना और लांजी के जंगल और पहाड़ी इलाकों से दो-दो किलो के 16 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने इन बमों को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में प्लांट किया था। लेकिन समय रहते बम निरोधक दस्ते की सहायता से सभी विस्फोटकों को वहीं पर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने टोकलो थाना और सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी सीमा क्षेत्र में गोला-बारूद छिपाकर रखा है। इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां पुलिस ने झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और आगे भी इस तरह के सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा।