पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पॉश इलाके में स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक छात्र को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र की पहचान मीठापुर निवासी मेडिकल के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक के रूप में की गई। छात्रों ने बताया कि दो तीन दिन पहले वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें – CM नीतीश कल 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजेंगे 1227 करोड़ रूपये…
उसके बाद झगड़ा शांत भी हो गया और आज क्रिकेट खेलते वक्त ही कुछ लड़के फायरिंग करते हुए कॉलेज ग्राउंड में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इसी दौरान एक गोली मयंक के हाथ में लग गई। जिसके बाद वह भागते हुए अस्पताल पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- …तो एससी एसटी और पिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान नहीं होती, VIP प्रमुख ने कहा…