सहरसा: आजकल के युवाओं में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए रील्स का खुमार छाया हुआ है। यह रील्स कई बार युवाओं के लिए जानलेवा भी साबित होता है लेकिन बावजूद युवा मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ सहरसा में जहां रील्स बनाने के चक्कर में चार युवा एक साथ मरते मरते बचे। हालांकि सभी जख्मी जरुर हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक युवक की हालत गंभीर है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर कर दिया आग के हवाले, ये है मामला…
घटना सहरसा एयरपोर्ट की है जहां रनवे पर कुछ युवक एक स्कॉर्पियो लेकर रील्स बनाने पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं, घटना की सूचना पर यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्कॉर्पियो को जब्त कर ली है। एयरपोर्ट परिसर में योग और मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि प्रतिदिन युवक रील्स बनाने के लिए खतरनाक स्टंट करते हैं लेकिन इस ओर पुलिस ध्यान नहीं दे रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- लद्दाख की चट्टानों से पंचमहाभूत तक गूंजा भारत का सांस्कृतिक वैभव