पूर्णिया: शराबबंदी वाले बिहार में अभी भी शराब का अवैध कारोबार लगातार जारी है। पूर्णिया में अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे शराब से भरी एक कार पलट गई जिसके बाद लोग कार सवार को बचाने के बदले शराब लूटने में जुट गये। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई जो शराब लूट रही थी। इस दौरान पुलिस ने लोगों को रोकने की भी कोशिश की लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खैरुगंज की है। घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी सोनू कुमार बताया कि दो शराब तस्कर एक कार से चार कार्टून शराब और बियर ले कर जा रहा था।
यह भी पढ़ें – बिहार में 100 यूनिट मुफ्त बिजली पर आया नया अपडेट, वित्त विभाग ने…
खैरुगंज मंदिर के पास पुलिस की गाड़ी देख वे लोग कार को पीछे कर कच्चे रास्ते में उतरने लगे। इस दौरान शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया तभी कार एक गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को कार से किसी तरह बाहर निकाला और पूछताछ की तो उन्होंने कार में शराब होने की बात बताई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन स्थानीय लोग कार में लदी शराब लूटने में जुट गये और जिसके हाथ जो भी आया लेकर भाग निकले।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गयाजी में भोला बाबु का स्वागत समारोह, बैंक के अध्यक्ष ने कहा…
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट