Sunday, July 20, 2025

Related Posts

धनबाद में 320 शहरी गरीबों को मिला अपना आशियाना, पीएम आवास योजना का सपना हुआ साकार

[iprd_ads count="2"]

धनबाद:पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत शनिवार को धनबाद नगर निगम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शहर के बारामुड़ी इलाके में स्थित आठ लेन के पास बने बहु-आवासीय परिसर में 320 शहरी गरीब लाभुकों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी गईं। वर्षों से किराए पर जीवन बिता रहे इन लाभुकों के लिए यह दिन किसी पर्व से कम नहीं रहा।

इस अवसर पर झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदीप्य कुमार सोनू ने परिसर का उद्घाटन किया और बाद में टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों को घर की चाबियां दीं। मंत्री ने कहा कि यह राज्य की पहली योजना है, जो पूर्ण रूप से सफल होकर लाभुकों तक पहुंची है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए धनबाद नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि रांची जैसे बड़े शहरों में भी अब तक लाभुकों को मकान नहीं मिल पाए हैं, जबकि धनबाद ने यह लक्ष्य पूरा कर दिखाया है।

मंत्री ने कहा कि यह योजना केवल घर देने तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘नल से जल’ योजना के जरिए जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि धनबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4000 और मकानों के निर्माण को मंजूरी मिली है, जिससे और भी शहरी गरीब परिवारों को अपना आशियाना मिल सकेगा।

गृह प्रवेश के बाद लाभुकों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। वर्षों से किराए के मकान में रहने वाली सुनैना देवी और संगीता देवी ने कहा कि सरकार ने उनका सपना साकार किया है। अब उनका परिवार अपने स्वयं के घर में सम्मान के साथ रहेगा।

धनबाद नगर निगम की यह पहल पूरे झारखंड के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है। यह न केवल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का उदाहरण है, बल्कि शहरी गरीबों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने वाला कदम भी है।