Thursday, July 31, 2025

Related Posts

हद हो गई अब तो! थाने में घुस कर पुलिस की पिटाई और…

मधेपुरा: पुलिस की पिटाई – बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम तो देते ही हैं पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आते। लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ असामाजिक तत्वों ने थाना में घुस कर पुलिस पर हमला कर दिया। लोगों के हमले में कई पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल हो गये। घटना मधेपुरा के कुमारखंड पुलिस थाना की है जहां मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने थाना में घुस कर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति थाना पहुंचा था जिसे पुलिस ने कुछ देर बैठा लिया। बस फिर क्या था, उग्र हो कर कुछ देर बाद गांव के लोग बाइक से थाना पहुंचे और सहायक अधिकारी से बहस करने लगे। बहस के दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और थाना में पथराव भी शुरू कर दिया। लोगों के पत्थरबाजी में सहायक अधिकारी समेत कई पुलिस जवान घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

यह भी पढ़ें – BJP नेता ने नागपंचमी के अवसर पर आधा दर्जन से अधिक पूजा पंडालों का किया उद्घाटन, कहा…

पुलिस की पिटाई –

घायलों मे एसआई गणेश पासवान, एसआई रविकांत कुमार, एसआई राकेश कुमार, चालक राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर प्रीतम कुमार शामिल हैं। घटना के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है। बताया जा रहा है कि थाना में घुस कर पुलिस पर हमला करने वाले सभी स्मैकर गैंग के सदस्य हैं जो दिन भर नशा करते रहते हैं। फ़िलहाल कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार की महिलाएं न केवल प्रेरणास्रोत हैं…, गार्गी उद्यमी सखी सावन महोत्सव 2025 में…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe