Sunday, August 3, 2025

Related Posts

SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब

पटना : मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने आज यानी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आयोग ने कोई पार्टीअलिटी नहीं रखी। कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग गया था, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई गौर नहीं किया। जो गुजराती लोग जो कहेंगे वहीं वोटर लिस्ट में नाम जाएगा, ऐसा चुनाव आयोग का हाल है। हर विधानसभा से लगभग 30 हजार नाम काटे गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने चालाकी करते हुए न बूथ का पता दिया न ही मतदाता के विषय में कोई इनफॉर्मेशन दिया, जिससे तुलनात्मक अध्ययन हो पाए। हमारा संदेह गहरा इसलिए हो रहा क्योंकि चुनाव आयोग ने डेटा बूथ वाइस नहीं बल्कि विधासभा वाइस दिया है।

तेजस्वी ने किया बड़ा खुलासा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलास किया। नए ड्राफ्ट में तेजस्वी का भी नाम नहीं है। ईपीआईसी नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं बता रहा है। मैने एसआईआर फार्म भरा था, चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा। चुनाव लड़ने के लिए देश का नागरिक होना जरूरी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने बीएलओ को फार्म भरकर दिया था। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आज भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, कहीं भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

तेजस्वी ने PC कहा- ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, चुनाव कैसे लडूंगा’

तेजस्वी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, चुनाव कैसे लडूंगा। तकरीबन हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5 फीसदी के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और इतने लोगों के दोहरे नाम हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें उन्होंने चालाकी दिखाते हुए किसी मतदाता का पता नहीं दिया। बूथ का नंबर नहीं है और ईपीआईसी नंबर नहीं है ताकि हम पता ना लगा सकें कि किन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe