सिवान : सिवान जिले के मंडलकारा में बंद कैदी की सुबह संदिगध हालत में मौत होने के बाद जेल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। खबर के अनुसार, बताया जाता है कि मोहद्दीपुर निवासी असलम मियां के पुत्र फैज अली उर्फ बिहारी के रूप में पहचान हुई है। फैज अली महज दो दिन पहले किसी अपराध मामले में मुफस्सिल थाने के द्वारा जेल भेजा गया था। जहां शनिवार के दिन अचानक से परिजनों को खबर मिली कि जेल में बंद फैज की फांसी लगाने के दौरान मौत हो गई है। जेल गेट पर पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फैज की मौत का कारण जेल प्रशासन की लापरवाही से जेल में फैज की मौत हुई है।
फैज की मौत के बाद मंडलकारा से सिवान सदर अस्पताल लाया गया
वहीं फैज की मौत के बाद मंडलकारा से सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया जहां गुस्सा आए परिजनों ने सिवान सदर अस्पताल मुख रोड को कई घंटे तक जाम रखा जहां पर सिवान जिले के सीईओ और एसडीएम पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस का कहना है कि फैज की मौत सिवान मंडलकारा में पीपल के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं सिवान पुलिस परिजनों के लगाए हुए आरोप पर जांच प्रक्रिया में जुट गई है।
यह भी पढ़े : कोर्ट से कैदी को भगाने की योजना नाकाम, अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
रवि कुमार की रिपोर्ट
Highlights