Sunday, August 10, 2025

Related Posts

जमीन विवाद सुलझा नहीं, ईडी ने रांची में 17000 वर्गफीट नए कार्यालय की तलाश शुरू की

रांची: ईडी ने राज्य सरकार से वर्षों से लंबित जमीन आवंटन के मामले में अब वैकल्पिक कदम उठाते हुए अपने लिए नया कार्यालय ढूंढना शुरू कर दिया है। इसके लिए ईडी ने टेंडर जारी कर रांची में 16,000 से 17,000 वर्गफीट क्षेत्रफल वाली जगह की मांग की है, जहां दूसरा कार्यालय स्थापित किया जा सके।

वर्तमान में ईडी का झारखंड जोनल कार्यालय हिनू-एयरपोर्ट रोड स्थित पूर्व मंत्री और कोलेबिरा के पूर्व विधायक एनोस एक्का के बंगले में संचालित हो रहा है। यह बंगला मनी लांड्रिंग मामले में 28 सितंबर 2018 को जब्त किया गया था और सितंबर 2021 से ईडी कार्यालय के रूप में उपयोग हो रहा है। वर्ष 2021 में इस संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई थी।

प्राथमिक लोकेशन की सूची
ईडी ने जिन इलाकों में नए कार्यालय के लिए जगह तलाशने की प्राथमिकता दी है, उनमें हिनू, डोरंडा, अरगोड़ा, कडरू, अशोक नगर, गोंसाइटोला, शुक्ला कॉलोनी, सेटेलाइट कॉलोनी और मनीटोला शामिल हैं।

जमीन विवाद हाईकोर्ट में लंबित
ईडी वर्ष 2018 से अपने क्षेत्रीय कार्यालय के लिए राज्य सरकार से पांच एकड़ जमीन की मांग कर रही है। सरकार ने 1.98 एकड़ जमीन देने पर सहमति जताई थी और ईडी ने अग्रिम में 4.10 करोड़ रुपये भी जमा कर दिए थे। इसके बावजूद अब तक जमीन का हस्तांतरण नहीं हुआ। इस मामले में ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य सरकार के अधिकारियों पर मनमानी और भुगतान लेने के बाद भी जमीन न देने का आरोप लगाया है।

जमीन विवाद का समाधान होते-होते समय बीतता देख, ईडी ने अब रांची में अपने दूसरे कार्यालय के लिए नए विकल्प तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

 

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe