Monday, August 11, 2025

Related Posts

मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की लडूंगा लड़ाई- प्रेम कुमार

मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की लड़ाई लडूंगा, घुसपैठियों पर होगी कार्रवाई: सहकारिता मंत्री

गया जी: मगही भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर चल रहा आंदोलन तीसरे दिन समाप्त हो गया। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आमरण अनशन पर बैठी आंदोलनकारी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि मैं जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ मगध का बेटा भी हूं, मगही की लड़ाई मैं खुद लड़ूंगा। मंत्री ने बताया कि बुधवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर मांग की जाएगी कि भारत सरकार से मगही भाषा को भी वैसा ही सम्मान दिलाया जाए जैसा मैथिली को मिला।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा इस मसले को उठाया गया है। आगे भी हर सम्भव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया दौरा है। वे गयाजी के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनसे भी आग्रह किया जाएगा कि मगही भाषी लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करें। यह हमारी मातृभाषा का सम्मान और मगध की अस्मिता का सवाल है।

यह भी पढ़ें – पटना इस्कॉन में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर, इस बार दो दिनों तक…

गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से मगही भाषी व मगही साहित्यकार भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इनकी मांग काफी समय से चली आ रही है लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। यही वजह है कि मगही क्षेत्र के लोग आंदोलन कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान सहकारिता मंत्री ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो इपिक नंबर के विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कोई गलती हुई है तो सुधार होगा और सच्चाई सामने लाई जाएगी। वोटर लिस्ट शुद्धिकरण पर मंत्री ने साफ कहा कि यह अभियान घुसपैठियों को बाहर करने के लिए है। देश में कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से घुस आए हैं और फर्जी तरीके से मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है। ऐसे लोग मतदाता सूची से बाहर होंगे। जिनके कागज सही हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राम जानकी कॉरिडोर से जुड़ेगा अयोध्या और सीतामढ़ी, सीधे कनेक्ट होगा पुनौराधाम…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe