Bokaro : 15 अगस्त को पूरे देश के साथ-साथ बोकारो में भी 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। जिले के मुख्य समारोह का आयोजन सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ, जहाँ झारखंड सरकार के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, योगेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें- Bokaro : कैमरून में फंसे झारखंड के 19 मजदूर, सोशल मीडिया पर वतन वापसी की लगाई गुहार
समारोह में बोकारो उपायुक्त, कोयलांचल के उप-महानिरीक्षक पुलिस, बोकारो एसपी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
ये भी पढ़ें- Ranchi : स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड पुलिस के 17 जांबाजों को मिला ये बड़ा सम्मान
Bokaro : छात्रों ने राष्ट्रगान एवं मार्च पास्ट में भाग लिया
ध्वजारोहण के बाद सीआईएसएफ बटालियन, जिला पुलिस बल, एनसीसी, होमगार्ड और स्कूली छात्रों द्वारा आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। DAV स्कूल सेक्टर-4 के छात्रों ने राष्ट्रगान एवं मार्च पास्ट में भाग लिया, वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति और संगीत बैंड के माध्यम से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड पकरी बरवाडीह में उत्साहपूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और उपलब्धियों का उल्लेख किया और राज्य को आगे बढ़ाने में सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की। समारोह के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में भारी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ा दिया।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Giridih : गांव के बीचोंबीच निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी…
Breaking : शराब घोटाले में फंसे IAS विनय चौबे को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका…
Breaking : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से, चार कार्यदिवसों में निपटेंगे अहम विधायी कार्य
Hazaribagh : हिम्मत ना तोड़ हार मत मान, जिद ने दिला दी सरकारी नौकरी, पिछले बार एक नंबर से पिछड़े…
Highlights