लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आज होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना में होगी. पटना के होटल मौर्या में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा आज हो सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राबड़ी देवी राजद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकती हैं. इसकी घोषणा राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव कर सकते हैं. वहीं राजधानी पटना के सभी चौक-चौराहे और सड़कों पर राजद के पोस्टर लगे हैं. राजद कार्यालय को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.
इस बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि लालू यादव की अध्यक्षता में सुबह 11ः30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, जिसमें राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी बात होगी और सदस्यता अभियान के साथ सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी होगा.
लालू यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान का शेड्यूल जारी करने के साथ राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का भी चयन होगा. बैठक में राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित होंगे.
रिपोर्ट : शक्ति
चतरा के कुमार राज और विशाल का चयन इंडियन अंडर-17 टीम में
Highlights