Godda: जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गोड्डा नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नीलम कुमार पंडित नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 69 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
Godda: किराए के मकान में रहकर करता था अवैध धंधा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि आरोपी गोड्डा का ही रहने वाला है और किराए के मकान में रहकर अवैध नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपी नीलम कुमार पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Highlights