Giridih Crime : सरिया बाजार के पेठियाटांड़ गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कैलाश मंडल के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग 20 लाख रुपये नकद, करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और महंगे कपड़े समेत कुल लगभग 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब गलियों से नहीं हटेंगे Street Dogs, बनेगा नेशनल पॉलिसी
घटना के बाद जैसे ही सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली, गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण यातायात भी प्रभावित रहा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही लोगों ने सड़क से जाम हटाया।
Giridih Crime : नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान गायब
पीड़ित कैलाश मंडल ने बताया कि रात को परिवार खाना खाकर सो गया था। सुबह जब उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। छानबीन करने पर पता चला कि नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान गायब हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में घर निर्माण के लिए छड़ की दुकान को भुगतान करने हेतु बैंक से रुपये निकाले थे, जिन्हें घर में ही सुरक्षित रखा गया था।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : बड़ी लापरवाही! पुलिस को चकमा देकर भागे दो कैदी, एक धराया दूसरा फरार…
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Ranchi : वज्रपात का कहर, चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत…
Garhwa Breaking : रमकंडा ब्लॉक के कर्मचारी को 12 हजार रिश्वत लेते ACB ने धर दबोचा
Palamu : शराब के नशे में मुखिया के बेटे ने छीनी जिंदगी: भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत के बीच…
Ramgarh Breaking : कुजू में तालाब से कार समेत शव मिलने से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस…
Highlights