Thursday, August 28, 2025

Related Posts

शाहनवाज हुसैन का राहुल पर तंज, कहा- वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप

मोतिहारी : आगे-आगे राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। उससे पहले ही मोतिहारी पहुंचकर बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल के यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर बड़ा प्रहार किया है।

दिल्ली के साथ बिहार में जीरो पर आउट होंगे राहुल गांधी – शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी को भी लग रहा है कि बिहार की जनता उन्हें नकार रही है तो वे प्रियंका गांधी को भी अपने साथ लाए हैं। जिस तरह से दिल्ली में भाई- बहन के कैम्पेनिंकग के बाद चुनावी परिणाम आया उसी तरह से बिहार में जीरो पर आउट हो जाएंगे। वोट चोरी के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा क राजद और कांग्रेस को चोर शब्द से बड़ा प्रेम है। उन्होंने चौकिदार चोर कहा, जनता ने जवाब दिया। अब वोट चोर कह रहे हैं जनता जवाब देगी। अमेरिका ने आज भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया। इस पर शाहनवाज ने कहा कि भारत सक्षम देश है और विदेशी व्यापारिक नीति हैंडल करना अच्छी तरह से जनता है।

यह भी देखें :

राहुल और तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा से पहले मोतिहारी में महागठबंधन में शुरू हुआ बवाल

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा से पहले मोतिहारी में महागठबंधन में बवाल शुरू हुआ। बैनर पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और राजद के नेता आमने-सामने हुए। बैनर पोस्टर लगाने का मामला थाना पहुंचा। मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता, देवा गुप्ता और सुगंधा गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के सहायक ने मेयर प्रीति गुप्ता के समर्थकों पर धमकी देने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के बैनर पोस्टर लगाने को लेकर नगर निगम से अनुमति लिया था। लेकिन राजद नेता देवा गुप्ता और प्रीति गुप्ता के समर्थकों ने जबरन शहर में बैनर पोस्टर अपना लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह सहायक ने प्रकाश आउटडोर मीडिया के नाम से राहुल का बैनर लगाने के लिए अनुमति लिया था।

यह भी पढ़े : मिथिलांचल के मिशन पर निकली राहुल की तिकड़ी, क्या भेद पाएंगे NDA के किला

सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe