Friday, August 29, 2025

Related Posts

झाड़ियो में एके-47 का कारतूस, इतनी संख्या में मिली कि पुलिस भी रह गई सन्न…

गया जी: गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां झाड़ियों और पत्थरों के बीच छुपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 175 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मामले में गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इमामगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर पाकरडीह और लंगूराही के जंगलों में नक्सली गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके बाद एसडीपीओ इमामगंज और एसटीएफ की विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।

सर्च अभियान के दौरान लंगूराही पहाड़ी के घने झाड़ियों और पत्थरों के बीच से कारतूस बरामद किए गए। सभी कारतूस एके-47 राइफल के हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली इन कारतूसों को सुरक्षा बलों पर हमले के लिए जुटा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके से पहले भी एके-47 कारतूस की बरामदगी होती रही है, लेकिन इस बार भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। यह नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें – पितृपक्ष मेला से पहले गया जी के पंडा में आक्रोश, कहा ‘यह है सनातन का अपमान…’

बरामदगी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। वहीं इस मामले में इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के ठिकाने से 175 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सभी कारतूस झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छुपा कर रखे गए थे। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राहुल अगर बब्बर शेर हैं तो NDA के कार्यकर्ता…, बिहारशरीफ में कार्यकर्ता सम्मेलन में…

गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe