बेगूसराय: बेगूसराय में होमगार्ड की बहाली में चयनित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने घूस नहीं देने पर भर्ती प्रक्रिया में डिसक्वालीफाई करने का आरोप लगाया और जम कर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारी अभ्यर्थियों से 5 लाख रूपये की मांग करते थे और रूपये नहीं देने पर अभ्यर्थियों को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने घूस मांगे जाने का साक्ष्य होने का भी दावा किया।
यह भी पढ़ें – बिक्रम में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश…
अभ्यर्थियों ने कहा कि अधिकारी के ऑडियो में साफ साफ सुनाई दे रहा है कि वे कह रहे हैं अगर होमगार्ड में भर्ती होना है तो 4-5 लाख रूपये देना होगा नहीं तो मेडिकल टेस्ट के बहाने डिसक्वालीफाई कर दिया जायेगा। यही कारण है कि बेगूसराय में कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जबकि मेरिट वाले अभ्यर्थियों की छंटनी कर दी गई। यह सरासर अन्याय और भ्रष्टाचार है। अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन से इस मामले का संज्ञान लेकर उचित जांच करने की मांग की तथा कहा कि अगर इस तरह से किया जायेगा तो फिर यह गलत है और इसके विरुद्ध हम लगातार आवाज उठाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- RJD कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी, भाजपा ने कहा राहुल को पता है इसलिए नहीं कर रहे…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट