रांची जिले के 19 बालू घाटों का टेंडर अगले माह ई-ऑक्शन से होगा। 12.80 रु प्रति सीएफटी की दर तय, आवेदन और नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन।
रांची : रांची जिले के 19 बालू घाटों का टेंडर अगले माह फाइनल किया जाएगा। प्रशासन ने नई नियमावली के तहत टेंडर जारी कर दिया है। इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सभी घाटों की नीलामी ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी और सबसे अधिक बोली लगाने वाले को संबंधित घाट का ठेका मिलेगा।
Key Highlights
रांची जिले के 19 बालू घाटों का टेंडर अगले माह फाइनल होगा।
ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले को मिलेगा ठेका।
बालू की सरकारी दर 12.80 रुपए प्रति सीएफटी तय।
रिजर्व प्राइस घाट पर बालू की उपलब्धता के आधार पर होगा।
आवेदन और नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन।
निर्धारित कागजात जमा कर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बालू की सरकारी दर 12.80 रुपए प्रति सीएफटी तय की गई है। प्रत्येक घाट का रिजर्व प्राइस बालू की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित होगा। ठेका मिलने के बाद ठेकेदार सीधे घाटों से बालू की बिक्री कर सकेंगे।
डीसी के निर्देश पर सहायक खनन पदाधिकारी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे जिले में बालू की उपलब्धता और आपूर्ति व्यवस्था को नियमित करने में मदद मिलेगी।
Highlights