झाझा : जमुई पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता दर्ज करते हुए नौ साल से फरार नक्सली बुधन सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को झाझा एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी है और वर्ष 2016 में दर्ज कांड संख्या 108/16 में नामजद अभियुक्त था।
करमा पूजा में शामिल होने के लिए बुधन सोरेन अपने घर आया हुआ था – SDPO
एसडीपीओ ने बताया कि करमा पूजा में शामिल होने के लिए बुधन सोरेन अपने घर आया हुआ था। चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसएसबी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। वर्ष 2016 में बुधन करीब 20-25 हथियारबंद साथियों के साथ चरैया से नेनीपत्थर तक सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर पर तेल छिड़ककर आगजनी की थी, जिससे निर्माण कार्य बाधित हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था।
यह भी पढ़े : मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़े गए ड्राइवर व खलासी
बृजमोहन कुमार की रिपोर्ट
Highlights