Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Jharia: बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा उद्भेदन

Jharia: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना श्रमिक कल्याण निवासी बीसीसीएल कर्मी स्व. सुरेंद्र यादव के इकलौते पुत्र बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव (30) की हत्या कर शव छिपाने की पुष्टि हो गई है। इसको लेकर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार लोदना ओपी पहुंचे। इस दौरान लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार से विवेक हत्या अनुसंधान के बारे में जानकारी ली।

Jharia: लोदना बाजार कहकर घर से निकला था

इस दौरान मृतक की मां सुधा देवी और मृतक की पत्नी अमृता देवी एवं अन्य परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। पत्नी के अनुसार, रात 8 बजे लोदना बाजार कह कर घर से निकला था। करीब 8: 30 के बाद नहीं आने पर उसके मोबाइल पर फोन किया गया। उन्होंने कहा कि टिफिन तैयार करके रखो ड्यूटी जाएंगे। उसके बाद उसका मोबाइल स्विच आ रहा था। इसके बाद उसका कुछ अता पता नहीं चला।

दूसरे दिन देवर राहुल कुमार यादव ने गुमशुदगी की शिकायत की थी। मेरे पति की हत्या की गई है। उसके बाद सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम सभी अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। मकान के चारों ओर जांच पड़ताल की गई, लेकिन बाहर से अन्दर जाने का कोई रास्ता नहीं मिला।

Jharia: जल्द होगा मामले का उद्भेदन

पुलिस द्वारा लगाए मुख्य दरवाजा का ताला खुलवा कर विवेक यादव का जिस जगह शव मिला था, उसका निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएसपी ने बताया कि विवेक की हत्या की गई है। साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को एक कमरे में रखा गया था। पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी।

मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe