Saturday, September 6, 2025

Related Posts

जमीन घोटाला मामला: निलंबित IAS विनय कुमार चौबे की रिमांड खत्म, अब भेजे जाएंगे जेल

हजारीबाग जमीन घोटाला मामले में IAS विनय कुमार चौबे की रिमांड खत्म। अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। एसीबी विनोद चंद्र झा से पूछताछ करेगी।


हजारीबाग: हजारीबाग जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की 4 दिन की रिमांड शुक्रवार को समाप्त हो गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिमांड अवधि में चौबे से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। चौबे ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।


Key Highlights:

  • हजारीबाग जमीन घोटाला मामले में IAS विनय कुमार चौबे की 4 दिन की रिमांड खत्म

  • पूछताछ में एसीबी को कोई खास जानकारी नहीं मिली

  • चौबे ने संलिप्तता से किया इंकार

  • एसीबी अब विनोद चंद्र झा को रिमांड पर लेगी

  • शनिवार को चौबे को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा


अब एसीबी इस प्रकरण में पहले से गिरफ्तार तत्कालीन खासमहाल पदाधिकारी और सेवानिवृत्त आईएएस विनोद चंद्र झा को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। झा इस समय हजारीबाग जेल (जेपी कारा) में बंद हैं। रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को विनय कुमार चौबे को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe