गुमला जिले में एनएच-23 पर नवाटोली नहर के पास पिकअप वैन ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।
गुमला: गुमला जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनएच-23 रांची-गुमला मार्ग पर नवाटोली नहर के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग छात्र फरहान मिर्दाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुरसिल मिडाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Key Highlights:
गुमला जिले में शनिवार सुबह एनएच-23 पर सड़क हादसा
नवाटोली नहर के पास पिकअप वैन ने दो छात्रों को टक्कर मारी
फरहान मिर्दाहा की मौके पर मौत, मुरसिल मिडाहा गंभीर रूप से घायल
घायल छात्र को रांची के जसलोक अस्पताल रेफर किया गया
गुस्साए ग्रामीणों ने भरनो चौक पर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जांच शुरू की
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र गुमला के हटू स्थित मदरसा में पढ़ाई करते थे। शनिवार सुबह वे मदरसे से भागकर अपने गांव सुपा लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 7:30 बजे नवाटोली नहर के पास पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि फरहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुरसिल को रांची के जसलोक अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Highlights