Giridih: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने सोमवार को गावां स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। अजय सिंह ने बताया कि सबसे बड़ी गड़बड़ी चीनी वितरण में पाई गई है।
Giridih: एफसीआई गोदाम में गड़बड़ी
अब तक सभी डीलरों को समय पर चीनी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कुछ डीलरों को तो चीनी दी गई, लेकिन कई डीलरों के बारे में यह शिकायत है कि बिना चीनी दिए ही लाभुकों से अंगूठा लगवा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और नियमों के खिलाफ है।
Giridih: कार्रवाई की मांग
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम प्रबंधक से रजिस्टर की मांग की, लेकिन रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया। जबकि नियमानुसार, गोदाम में प्रत्येक दिन का स्टॉक, वितरण और शेष का विवरण दर्ज रहना चाहिए। यह संतोषजनक ढंग से उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने मौके से ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights