पटना एयरपोर्ट पर राजद समर्थकों का हंगामा, तेजस्वी के सामने किया जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी
पटना : चुनावी दौरे से वापस लौटे तेजस्वी यादव की स्थिति उस समय बहुत असहज हो गई जब पटना एयरपोर्ट पर राजद समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । सुरक्षा कर्मियों को उन्हें गाड़ी में बैठा कर भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
बताया जा रहा है कि ये राजद समर्थक थे जो मसौढी से वर्तमान प्रत्याशी रेखा देवी से गुस्सा थे । ये तेजस्वी से मिल कर अपनी बात रखना चाहते थे । ये चाहते थे कि मसौढी से राजद की वर्तमान प्रत्याशी को टिकट ना दी जाय । हालांकि तेजस्वी बिना बात किये ही निकल गये । जिसके बाद राजद समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया ।
गौरतलब हो कि कह भी लालू आवास पर इन्ही समर्थकों द्वारा लालू से मिल कर अपनी बात रखनी चाही थी और उनके वाहन के सामने हंगामा किया था ।
ये भी पढ़े : सिकरहना नदी के उफान से सुगौली थाना जलमग्न, पानी में भी मोर्चे पर डटे हैं पुलिसकर्मी
Highlights