Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सांसद मनन मिश्रा ने कहा- अंत होगा बढ़िया…

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों के बटवारे को लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में थोड़ा-बहुत अंतर होता है लेकिन वह सब सुलझा लिया जाएगा। अंत बिल्कुल बढ़िया होगा। एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा और एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी। मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि एनडीए के बीच सीटों के बटवारे का ऐलान आज से कल तक हो जाएगा।मनन कुमार मिश्रा ने सीट शेयरिंग पर कहा- बहुत जल्द सब क्लियर हो...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला : चुटिया निवासी मेसर्स नूपुरा इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज हेसाग ने स्ट्रीट लाइट ठेका घोटाले को लेकर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी का आरोप है कि नोएडा स्थित मेट्रोपोलिटन इंफ्राबिल्ड डेवलपमेंट एड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर 2024 को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सैकत मित्रा रांची के होटल में पहुंचे। कोलकाता के अमर्त्य कुमार बोस के कहने पर हुई मीटिंग...

NDA की सीट शेयरिंग की आज होगी घोषणा

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच आज यानी 12 अक्टूबर को दोपहर बाद हो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।सीट शेयरिंग  - जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप...

आदिवासी समाज ने निकाली विशाल जन आक्रोश रैली, कहा- ST में शामिल किए जाने की मांग अनुचित

Jamshedpur: शहर में शुक्रवार को आदिवासी समाज की ओर से एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली करणडीह से प्रारंभ होकर उपायुक्त कार्यालय (DC ऑफिस) तक पहुंची, जहां जाकर इसका समापन हुआ। रैली में हजारों की संख्या में आदिवासी पुरुष, महिलाएं और युवा पारंपरिक परिधान, ढोल-नगाड़ों और तीर-धनुष के साथ शामिल हुए।

रैली में उमड़ा जनसैलाब :

सुबह से ही विभिन्न गांवों और पंचायतों से लोग पारंपरिक झंडे, बैनर और नारे लिखे पोस्टर लेकर करणडीह पहुंचे। वहां से यह रैली मार्च करते हुए टेल्को, बारीडीह, बर्मामाइंस होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची। पूरे मार्ग में जय सरना, आदिवासी एकता जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।

रैली में शामिल लोगों ने कहा कि आदिवासी समाज ही इस भूमि का मूल निवासी है, और एसटी-एससी सूची में असली हकदार भी वही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समय-समय पर अन्य समुदायों द्वारा खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग अनुचित है और इससे आदिवासियों के अधिकारों का हनन होता है।

आदिवासी नेताओं का बयान :

रैली का नेतृत्व कई प्रमुख आदिवासी संगठनों और सामाजिक नेताओं ने किया। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आदिवासी समाज के आरक्षण अधिकारों और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

आदिवासी नेता ने कहा कि हम ही इस धरती के असली निवासी हैं। हमारे पूर्वजों ने जंगल, जमीन और जल की रक्षा की है। अब बाहरी लोग हमारे अधिकारों में दखल देना चाहते हैं, जो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। दूसरे वक्ता ने कहा कि सरकार यदि अन्य जातियों को एसटी का दर्जा देती है तो यह संविधान के मूल भावना के खिलाफ होगा। हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन :

रैली के अंत में आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त (DC) को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि राज्य और केंद्र सरकार आदिवासी आरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ न करें और मूलवासी पहचान को कानूनी रूप से संरक्षित किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आदिवासी इलाकों में गैर-आदिवासी लोगों द्वारा भूमि खरीद-बिक्री और अतिक्रमण की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए और छोटानागपुर-कोल्हान क्षेत्र के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा की जाए।

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ प्रदर्शन :

पूरी रैली के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मी तैनात थे। रैली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, लेकिन प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए एहतियात बरता।

रिपोर्टः लाला जबीन

Related Posts

Jamshedpur: कदमा में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, अवैध हथियार के...

Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार,...

Fake GST Bill Case Relief: अब FIR नहीं होगी, ED को...

फर्जी GST बिल मामले में अब एफआईआर या ईडी जांच से पहले डीजीजीआई की अनुमति जरूरी होगी। टैक्स चोरी पर अब सिर्फ GST Act...

Jamshedpur: तड़ीपार अपराधी गुड्डू पांडेय के घर फायरिंग का खुलासा, मास्टरमाइंड...

Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने उलीडीह ओपी क्षेत्र में हुए फायरिंग कांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दीपक कुमार चौधरी उर्फ टेका...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel