Giridih: झारखंड-बिहार के उत्पाद विभाग ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान चलाते हुए जिले के गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांव में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में पुलिस बल के साथ-साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई, जिसके जरिए जंगलों में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को खोजकर नष्ट किया गया। टीम ने कई घंटों तक जंगलों में सर्च अभियान चलाया और वहां संचालित अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
ड्रोन से हुई लोकेशन ट्रैकिंग, जंगल में मिली अवैध भट्ठियां :
टीम को पहले से सूचना मिली थी कि गावां क्षेत्र के कई इलाकों में जंगलों के अंदर अवैध शराब निर्माण का धंधा चल रहा है। इस आधार पर उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे की सहायता से इलाके की हवाई निगरानी की। ड्रोन से भट्ठियों की सटीक लोकेशन मिलने के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगलों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने शराब बनाने के कई उपकरण, ड्रम, भट्ठी, और भट्टी के पास रखे कच्चे जावा महुआ को नष्ट कर दिया।
7400 किलो जावा महुआ, 1470 लीटर अवैध शराब बरामद :
गिरिडीह उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कुल 7400 किलो जावा महुआ और 1470 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई है। साथ ही इस अवैध कारोबार में शामिल गुड्डू साव, कृष्ण साव, और पचु ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
संयुक्त टीम ने किया नेतृत्व :
इस छापेमारी का नेतृत्व गिरिडीह उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया। इस अभियान में बिहार के नवादा जिले के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से आए अधिकारी भी शामिल थे। जिनमें निरीक्षक मध निषेध रामेश्वर टुडू, अवर निरीक्षक मध निषेध पंकज उदास, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध अशोक कुमार, ड्रोन प्रभारी जितेंद्र कुमार और गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।
कड़े कदमों से बढ़ेगी कार्रवाई की धार :
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से अब अवैध शराब धंधे को पकड़ना आसान हो गया है। इस अभियान के बाद अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि ड्रोन की मदद से हमने जंगलों में छिपे अवैध शराब निर्माण केंद्रों का पता लगाया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
रिपोर्ट : सागर गुप्ता
Highlights