राजद के बड़ा दिल रखने वाले बयान पर सांसद पप्पू यादव ने कहा- सबको रखना चाहिए बड़ा दिल
पटना : निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का बयान राजद के बड़े दिल रखने पर उन्होंने कहा की सबको दिल बड़ा रखना चाहिए। हमको भी आपको भी हिमालय से ज्यादा ऊंचा समुद्र से ज्यादा गहरा दिल रखने की जरूरत है।
CM मुद्दा नहीं, चुनाव जीतना मुद्दा है
वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी के सीएम फेस घोषणा पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नेता हैं। लेकिन अभी फिलहाल सीएम मुद्दा ही नहीं है। चुनाव जीतना मुद्दा है हमारे नेता और हमारा मुद्दा है।
सरकारी नौकरी का मैटर नहीं है रोजगार का मैटर है
तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि हर घर नौकरी तो पप्पू यादव ने कहा कि हर घर में हम रोजगार देंगे। हमलोग अत्यंत पिछड़ों को आरक्षण में लेंगे। हमलोग 50 फीसदी आरक्षण देंगे। ठेकेदारी में सरकारी नौकरी का यहां मुद्दा ही नहीं है। सरकारी नौकरी तो बीजेपी ने खत्म कर दिया। सरकारी नौकरी का मैटर नहीं है रोजगार का मैटर है।
पैसा बांटने के सवाल पर दी सफाई
वैशाली में बाढ़ पीड़ितों के बीच पैसा बांटने के सवाल पर सांसद ने कहा कि सारे गांव का घर कट कर बर्बाद हो गया। वहां लोगों को भूखे मरने की नौबत आ गआ थी। कोई देखने नहीं गया। हम मानवता और इंसानियत के नाते गए थे। मदद करने के लिए जितना बार फांसी देना है सूली पर चढ़ाना है चढ़ाते रहो।
यह भी देखें :
ये भी पढ़े : विधासनभा सीटों को लेकर RJD की बैठक शुरू, जगदीश शर्मा के बेटे राहुल होंगे पार्टी में शामिल
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights