मोतिहारी : मोतिहारी में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुटी है। दो घंटे बाद युवक की पहचान शहर के चर्चित डॉक्टर स्वर्णा राय के इकलौते पुत्र आशीर्वाद कुमार (20 साल) के रूप में हुई है। मृतक शहर के खोदानगर मुहल्ले के रहने वाले हैं और नीट की तैयारी करता था।
मृतक आशीर्वाद अपने दोस्त की बाइक लेकर निकला था
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आशीर्वाद अपने दोस्त की बाइक लेकर निकला था। इसी बीच बाइक की रफ्तार करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक में पीछे से जाकर ठोक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना छतौनी थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराई। फिर परिजन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद शहर के सभी डॉक्टर सदर अस्पताल पहुंच गए। छतौनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं बाइक को थाने लाया गया है।
यह भी पढ़े : मोतिहारी का भू-माफिया सुगंध गुप्ता गिरफ्तार, हत्या और धोखाधड़ी समेत कई गंभीर मामले दर्ज
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights