Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दिवाली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़, जानिए वेटिंग लिस्ट की स्थिति

Desk. दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, ताकि घर लौट रहे यात्रियों को सहूलियत मिल सके। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर भारी मारामारी देखी जा रही है। खासकर, हरदोई होकर गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोचों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।05284 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन स्लीपर क्लास वेटिंग16 अक्टूबर: 58 19 अक्टूबर: 111 23 अक्टूबर: 69 ...

Bokaro: स्टील प्लांट में फिर टला बड़ा हादसा, SMS-1 में पिघला लोहा गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Bokaro: स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में बी शिफ्ट के दौरान लिक्विड हॉट मेटल (पिघला हुआ लोहा) गिर गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लेडल के जरिए फर्नेस में गर्म पिघला लोहा ट्रांसफर किया जा रहा था। उसी दौरान लेडल में पंक्चर हो गया, जिससे लोहा नीचे गिर पड़ा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल-बाल बचे कर्मचारी : घटना के तुरंत बाद लेडल को मरम्मत के लिए भेजा गया है। हालांकि किसी...

प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मोतिहारी : मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस और पिपरा थाना की पुलिस एक दूसरे को शव उठाने पर अड़ी है। जिसके वजह से करीब दो घंटे से उसी तरह शव रेलवे लाइन पर पड़ा है। बता दें कि अहले सुबह ग्रामीणों की नजर पिपरा थाना क्षेत्र के कुअरपुर चिंतवनपुर रेलवे हाल्ट के पास पड़ा। जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस और रेल पुलिस को दिया। दोनों टीम मौके पर पहुँची लेकिन सीमा विवाद की वजह से शव अबतक नहीं उठ पाया है।आसपास के...

“हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन आंदोलन है-राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आज आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी – विकसित भारत @2047” मैराथन के अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिभागियों, आयोजकों और नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्र चेतना, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना का प्रतीक है।

स्थानीय उत्पादों को मिलता है प्रोत्साहन:

राज्यपाल ने इस जन-जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी” का यह आह्वान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के उस विचार को साकार करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वदेशी अपनाना केवल वस्तु का चयन नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर “वोकल फॉर लोकल” बनने का संदेश देते हैं। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है।

“वोकल फॉर लोकल” को जीवन का हिस्सा बनाएं :

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि “स्वदेशी अपनाना देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है और यही ‘विकसित भारत @2047’ की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेगा।” उन्होंने कहा कि यह मैराथन स्वदेशी, स्वास्थ्य और स्वाभिमान की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

 

Related Posts

दिवाली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़,...

Desk. दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, ताकि...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी,...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street...

पुष्य नक्षत्र 14-15 अक्टूबर: मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य से धन व समृद्धि,...

14-15 अक्टूबर पुष्य नक्षत्र का संयोग, मंगल-पुष्य और बुध-पुष्य योग से धन, संपत्ति और निवेश में वृद्धि, खरीदी और पूजा के लिए शुभ।पुष्य नक्षत्र...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel