पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन में आज यानी 12 अक्टूबर को शाम दिल्ली से सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी (101), जदयू (101), लोजपा रामविलास (29), हम (6) और रालोमो को छह सीटें मिली है। सीटों के बंटवारा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बल्ले-बल्ले हो गई है। सीट के साथ-साथ विधानसभा की भी अच्छी सीट मिल गई है। बता दें कि चिराग की पार्टी को बिहार में एक भी विधायक नहीं है लेकिन इस चुनाव में उन्हें 29 सीटें मिली है। लोकसभा में भले ही चिराग के पांच सांसद है लेकिन विधानसभा में एक भी सीट नहीं है। चिराग जिस मांग पर अड़े थे वह उन्हें मिल गई है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : Big Breaking : NDA गठबंधन में सीट फॉर्मूला तय, सीटों का गणित जानिये…