दूसरे चरण के मतदान के लिये 122 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना आज होगी जारी, मतदाता जागरूकता के लिये पटना जिला प्रशासन ने निकाली रैली
पटना : दूसरे चरण के नोमिनेशन को लेकर आज होगी अधिसूचना जारी । इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा । नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है । सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे । इस चरण के तहत पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास तथा कैमूर जिले की विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं ।
नामांकन : पहले चरण के लिए 5 और दूसरे के लिए 7 दिन शेष
पहला चरण : 13, 14, 15, 16, 17 अक्टूबर ।
दूसरा : 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20 अक्टूबर ।
इधर, पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 243 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को नामांकन होगा ।
पटना जिले की 14 सीटों पर अब तक एक भी नामांकन नहीं
पटना जिले में 10 अक्टूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया चल रही है , लेकिन, अब तक 14 विधानसभा सीटों पर एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है । सोमवार को नामांकन का श्रीगणेश हो सकता है । अब प्रत्याशियों के पास नामांकन के लिए पांच दिन ही बचे हैं । 17 अक्टूबर अंतिम दिन है । सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है । यहां पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है ।
पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स के साथ बैठक की, चार व्यय प्रेक्षक नियुक्ति
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मास्टर ट्रेनर्स के साथ बैठक की । इस दौरान ईवीएम हँड्स ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, ईएसएमएस, विभिन्न प्रपत्रों को भरने, मतदान अधिकारियों के दायित्वों सहित अन्य पहलुओं की समीक्षा की । उधर, चुनाव आयोग ने पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के लिए की है । ये प्रत्याशियों के खर्च और आचार संहिता के पालन पर सख्त निगरानी रखेंगे । आम नागरिक भी कोई भी शिकायत या सुझाव लेकर तय समय पर प्रेक्षक से मिल सकते हैं या उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं । शिकायतों के लिए जिला निर्वाचन व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषांग में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है । शिकायत के लिए फोन नंबर 0612-2999688, 2999693 और 2999694 पर कॉल
बूथों पर मेडिकल टीम रहेगी,राज्य स्वास्थ्य समिति का सिविल सर्जन को निर्देश
सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं के साथ रहेगी । राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि मतदान के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट तैयार रखें । जिलों को निर्देश दिया गया है कि मेडिकल किट्स 31 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दें । इसमें 16 प्रकार की दवाएं और आवश्यक वस्तुएं शामिल की गई हैं । सदर्दी, खांसी, संक्रमण, पेट दर्द, उल्टी, मितली, एलर्जी, बुखार आदि की दवा के साथ कटने या घाव में लगाने के लिए पट्टी की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
मतदाता जागरुकता के लिए निकाली साइकिल रैली,प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम डॉ. त्यागराजन सहित अन्य अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी
वहीं मतदाताओं की जागरूकता के लिये रविवार को जेपी गंगा पथ पर – मेरा वोट-मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम, 6 नवंबर को करें मतदान, बनाएं लोकतंत्र को और मजबूत….। नारे गूंजे । मतदान के प्रति शहरी मतदाताओं की उदासीनता दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली निकाली गई । इसकी शुरुआत रोटरी गोलंबर से हुई और करीब 9 किलोमीटर की दूरी तय कर कृष्णा घाट पर संपत्र हुई । रैली को प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, नगर आयुक्त यशपाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें छात्र छात्राएं, खिलाडी, एनसीसी कैडेट, दिव्यांगजन, सिविल सोसाइटी के सदस्य और अधिकारी शामिल हुए ।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा-मतदान न करना, लोकतांत्रिक जिम्मेदारी से विमुख होना है। डीएम ने कहा-पटना जिले का लक्ष्य है-इस बार मतदान राष्ट्रीय औसत के करीब 66 प्रतिशत तक पहुंचे। मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 60 ऐसे मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जहां मतदान प्रतिशत कम था। नॉक-द-डोर कार्यक्रम के तहत अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को उनके बूध की जानकारी दे रहे हैं और मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, हेल्पडेस्क आदि की सविधा रहेगी।
ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: कल 4 बजे होगी NDA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान
Highlights