नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, 2 जख्मी
बांका : बांका जिले के अमरपुर बांका मुख्य मार्ग में खेमीचक में नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने आलू लदे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत दो जख्मी
मृतक धनुवा निझरी निवासी विनोद मंडल है
आपको बता दें कि मृतक धनुवा निझरी निवासी विनोद मंडल है। ऑटो चालक चोरवैय गांव निवासी अरुण वैध ने बताया की धर्मपुर से ऑटो पर आलू लोड कर अमरपुर जा रहा था। साथ में व्यापारी नीलांबर मंडल एवं विनोद कुमार बगल में ही बैठे थे। स्कूल के समीप ब्रेकर पार करने के दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गया तथा सभी लोग उसमें दब गए।
गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे जाम कर दिया
वहीं गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया व जाम को तुड़वाया। पुलिस ने नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर एवं एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : Big Breaking : पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा, गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग
दीपक कुमार रिपोर्ट
Highlights