मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। साथ ही बिहार में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। दोनों चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। साथ ही चुनाव प्रचार का अभियान भी शुरू हो गया है। आज यानी 21 अक्टूबर को बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर में सीएम नीतीश कुमार चुनाव जनसभा की शुरुआत की। वहां एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा संजय कुमार झा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और सांसद वीणा देवी सहित मंच पर एनडीए के कई नेता व भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
CM नीतीश की मंच से हुंकार, कहा- महागठबंधन में उलझन बरकरार
एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। वे मीनापुर और कांटी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं। मीनापुर हाईस्कूल मैदान में वे जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा के समर्थन में सभा कर रहे हैं और उसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे कांटी हाईस्कूल मैदान में जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे। सीएम ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि महागठबंधन में उलझन बरकरार है।
जब से हम सरकार में आये हैं, कानून का राज है – नीतीश कुमार
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से हम सरकार में आए हैं, कानून का राज है। उससे पहले क्या होता था आपको पता है। कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। पहले कितना हिन्दू-मुसलमान में लड़ाई होती थी। अब किसी तरह का कोई डर और भय का माहौल नहीं है। पढ़ाई के लिए कोई काम नहीं होता था। खूब विकास का काम हुआ है। पहले हिंदू मंदिरों में रात में बहुत गड़बड़ होता था, हमने उसके बंद कराया, वहां चोरी की बहुत घटना होती थी लेकिन हमने उसको बंद कराया।
प्रचंड जनसमर्थन स्पष्ट संकेत है कि जनता अब एक सशक्त व जिम्मेदार नेतृत्व की ओर देख रही है – दिलीप जायसवाल
जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह प्रचंड जनसमर्थन स्पष्ट संकेत है कि जनता अब एक सशक्त और जिम्मेदार नेतृत्व की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार नई उड़ान भरने को तैयार है और डबल इंजन की सरकार इस प्रदेश को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल कांटी पहुंचे। यहां उन्होंने एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाला है।
पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढों में सड़क होती थी – भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप
बिहार की पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले सड़कों में गड्ढे होते थे कि गड्ढों में सड़क होती थी इसका पता नहीं चलता था, लेकिन आज चार घंटे में हम किसी भी क्षेत्र से राजधानी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा है। कांटी से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार, बरूराज से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह, पारु से रालोमो प्रत्याशी मदन चौधरी एवं साहेबगंज से भाजपा प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित इस विशाल सभा में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विकास और मजबूत नेतृत्व की दिशा में प्रदेश की जनता कदम बढ़ाए और फिर से एनडीए की सरकार बनाएं।
JDU MP देवेश चंद्र ठाकुर का बयान, नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा
वहीं मंच से जनता को संबोधित करते हुए जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार का विकास ही नहीं किया है, बल्कि पूरे राज्य की तस्वीर बदल दी है। उनके नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और बिजली जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
यह भी देखें :
नीतीश सरकार ने बिहार में ऐसे 3 काम किए हैं, जिनकी चर्चा आज हर गांव और घर में – LJP (R) MP वीणा देवी
सांसद वीणा देवी ने अपने बयान में कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में ऐसे तीन काम किए हैं, जिनकी चर्चा आज हर गांव और घर में हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता दी है, आम जनता को सवा सौ यूनिट तक बिजली फ्री की सुविधा दी है और वृद्ध जनों के लिए 1100 रुपए की मासिक पेंशन की व्यवस्था की है। वीणा देवी का कहना है कि ये योजनाएं सीधे जनता के जीवन में बदलाव ला रही हैं और इन्हीं कारणों से विपक्ष के पास इन उपलब्धियों का कोई ठोस जवाब नहीं है।
यह भी पढ़े : संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला , बोले – हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights