Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चैनपुर में 2 मंत्रियों के बीच कड़ी टक्कर, छोटे प्रत्याशी भी ठोंक रहे जीत का दावा

चैनपुर में 2 मंत्रियों के बीच कड़ी टक्कर, छोटे प्रत्याशी भी ठोंक रहे जीत का दावा कैमूर : बिहार विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है। क्योंकि यहां दो मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और तैयारी अपने चरम पर है। बड़ी पार्टियों के साथ-साथ छोटी पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।2 पूर्व मंत्रियों के बीच है टक्कर एक ओर हैं पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद, जो लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार राजद के टिकट पर मैदान...

जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव देकर बैठाया, अनूप श्रीवास्तव को दे रहे हैं अपना समर्थन

पटना : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गोपालगंज में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने बिहार में कभी बूथ लुटेरों को देखा था। आज देख रहे हैं कि उम्मीदवारों को ही लूटा जा रहा है। बड़े नेता सारी नैतिकता को ताक पर रखते हुए दूसरे दलों के उम्मीदवार को डरा...

चैनपुर में गूंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर

चैनपुर में गूंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर कैमूर : कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर 'स्कूल नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है कि अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा।आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र बना...

Bihar Chunav 2025 : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ? कल की प्रेसवार्ता पर टिकी सबकी आस !

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Bihar Chunav 2025 : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ? कल की प्रेसवार्ता पर टिकी सबकी आस !

पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर अंतिम समय तक कोई सहमति नहीं बना पाई। जिसका असर ये हुआ कि कई सीटों पर आपस में टकराव की स्थिति बन गई है। इसी असमंजस के बीच बिहार दौरे पर हैं। अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ?

Goal 7 22Scope News

दर्जन भर सीटों पर है फ्रेंडली फाइट

महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर All is Well का दावा करने वाले नेता अंतत: सीटों को लेकर आपसी सहमति नही बना सके। इसका परिणाम यह हुआ की दर्जन भर सीटों पर गठबंधन दलों के बीच ही टकराव की स्थिति बन गई है। राजदकांग्रेस छह सीटों पर आमने-सामने है तो चार सीटों पर कांग्रेस-सीपीआई और दो सीटों पर राजद और विकासशील इंसान पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में डटे हैं।

ass 22Scope News

बछवाड़ा, बिहारशरीफ, राजापाकर और करगहर में कांग्रेस-सीपीआई एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे

बछवाड़ा, बिहारशरीफ, राजापाकर और करगहर में कांग्रेस-सीपीआई एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। जबकि बाबू बरही और चैनपुर में राजद-विकासशील इंसान पार्टी आपस में उलझेंगे। महागठबंधन में आपसी खींचतान से मतदाताओं में भी भ्रम की स्थिति है। दिल्ली से लेकर पटना तक कई बैठकों के दौर से भी इनके अंदर की दूरी मिटा नहीं सकी। अशोक गहलोत का दौरा इसी परिपेक्ष में है और माना जा रहा है कि कल की प्रस्तावित बैठक में स्थिति स्पष्ट हो जाए।

कुल 243 सीटों के मुकाबले 254 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी

विधानसभा की कुल 243 सीटों के मुकाबले राजद ने 143 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों पर वीआईपी 15 सीट पर, सीपीआई(एमएल) 20 सीटों पर, सीपीआई नौ सीटों पर सीपीएम चार और वीआईपी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है।

तेजस्वी-गहलोत की मुलाकात

महागठबंधन में जारी विवाद को शांत करने के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत पटना पहुंचे। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुरुवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने पर सहमति बन गई है। रात में अशोक गहलोत की तेजस्वी और लालू यादव के अलावा महागठबंधन के दूसरे दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की संभावना है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी को महागठबंधन की तरफ से सीएम का कैंडिडेट नहीं घोषित किए जाने को लेकर भी राजद नाराज है।

G32mMewW0AAghIr 22Scope News

MP पप्पू यादव भी जता चुके है नाराजगी

यहां आप को बता दे कि सीटों को लेकर जारी उठा पठक पर सांसद पप्पू यादव भी असंतोष जता चुके हैं। साफ शब्दों में कहा है कि इससे एनडीए को लीड मिलेगी। इसलिए इन बातों पर जल्द सहमति बनाना आवश्यक है। अशोक गहलोत सीटों को लेकर फंसे पेंच का हाल कितना निकाल पाते हैं ये तो कल ही पता चल पाएगा और इसका असर चुनाव में कितना निकलेगा। ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन यह स्थिति गठबंधन की सेहत के लिए अच्छा तो कतई नहीं है।

cong mp 22Scope News

य़े भी पढ़े : RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

Related Posts

चैनपुर में 2 मंत्रियों के बीच कड़ी टक्कर, छोटे प्रत्याशी भी...

चैनपुर में 2 मंत्रियों के बीच कड़ी टक्कर, छोटे प्रत्याशी भी ठोंक रहे जीत का दावा कैमूर : बिहार विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र...

जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव...

पटना : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात,...

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel