Bihar Chunav 2025 : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ? कल की प्रेसवार्ता पर टिकी सबकी आस !
पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर अंतिम समय तक कोई सहमति नहीं बना पाई। जिसका असर ये हुआ कि कई सीटों पर आपस में टकराव की स्थिति बन गई है। इसी असमंजस के बीच बिहार दौरे पर हैं। अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ?

दर्जन भर सीटों पर है फ्रेंडली फाइट
महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर All is Well का दावा करने वाले नेता अंतत: सीटों को लेकर आपसी सहमति नही बना सके। इसका परिणाम यह हुआ की दर्जन भर सीटों पर गठबंधन दलों के बीच ही टकराव की स्थिति बन गई है। राजद–कांग्रेस छह सीटों पर आमने-सामने है तो चार सीटों पर कांग्रेस-सीपीआई और दो सीटों पर राजद और विकासशील इंसान पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में डटे हैं।

बछवाड़ा, बिहारशरीफ, राजापाकर और करगहर में कांग्रेस-सीपीआई एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे
बछवाड़ा, बिहारशरीफ, राजापाकर और करगहर में कांग्रेस-सीपीआई एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। जबकि बाबू बरही और चैनपुर में राजद-विकासशील इंसान पार्टी आपस में उलझेंगे। महागठबंधन में आपसी खींचतान से मतदाताओं में भी भ्रम की स्थिति है। दिल्ली से लेकर पटना तक कई बैठकों के दौर से भी इनके अंदर की दूरी मिटा नहीं सकी। अशोक गहलोत का दौरा इसी परिपेक्ष में है और माना जा रहा है कि कल की प्रस्तावित बैठक में स्थिति स्पष्ट हो जाए।
कुल 243 सीटों के मुकाबले 254 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी
विधानसभा की कुल 243 सीटों के मुकाबले राजद ने 143 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों पर वीआईपी 15 सीट पर, सीपीआई(एमएल) 20 सीटों पर, सीपीआई नौ सीटों पर सीपीएम चार और वीआईपी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है।
तेजस्वी-गहलोत की मुलाकात
महागठबंधन में जारी विवाद को शांत करने के लिए राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत पटना पहुंचे। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुरुवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने पर सहमति बन गई है। रात में अशोक गहलोत की तेजस्वी और लालू यादव के अलावा महागठबंधन के दूसरे दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की संभावना है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी को महागठबंधन की तरफ से सीएम का कैंडिडेट नहीं घोषित किए जाने को लेकर भी राजद नाराज है।

MP पप्पू यादव भी जता चुके है नाराजगी
यहां आप को बता दे कि सीटों को लेकर जारी उठा पठक पर सांसद पप्पू यादव भी असंतोष जता चुके हैं। साफ शब्दों में कहा है कि इससे एनडीए को लीड मिलेगी। इसलिए इन बातों पर जल्द सहमति बनाना आवश्यक है। अशोक गहलोत सीटों को लेकर फंसे पेंच का हाल कितना निकाल पाते हैं ये तो कल ही पता चल पाएगा और इसका असर चुनाव में कितना निकलेगा। ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन यह स्थिति गठबंधन की सेहत के लिए अच्छा तो कतई नहीं है।

य़े भी पढ़े : RJD को लगा बड़ा झटका, श्वेता सुमन का नामांकन रद्द
Highlights
















