जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जहानाबाद में दूसरे चरण 11 नवंबर को मतदान होना है। चंदेश्वर चंद्रवंशी का आज यानी 22 अक्टूबर को रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत पोखमा गांव में जमकर विरोध हुआ। वो अपने पक्ष में वोट मांगने गए थे और प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसी बीच में पोखमा गांव के ग्रामीणों ने उनके सांसद रहते विकास का हिसाब मांगना शुरू कर दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में इनको हार का सामना करना पड़ा था।
नामांकन करने के बाद चंदेश्वर चंद्रवंशी लगातार गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं
जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद चंदेश्वर चंद्रवंशी लगातार गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने का अपील भी कर रहे हैं। इसी क्रम में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का आज जहानाबाद विधानसभा के रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत पोखमा गांव में जमकर विरोध हुआ। वो अपने पक्ष में वोट मांगने गए थे और प्रचार प्रसार कर रहे थे। इसी बीच में पोखमा गांव के ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
यह भी देखें :
चंद्रवंशी से गांव के युवा इनसे पिछले 5 साल का हिसाब मांग रहे थे
गांव के युवा इनसे पिछले पांच साल का हिसाब मांग रहे थे। चंद्रवंशी के सांसद कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यो का लेखा-जोखा मांगने लगे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवा वर्ग इनका जमकर विरोध कर रहे थे। वहीं कुछ लोग युवकों को समझाने का भी काम कर रहे थे। गौरतलब है कि सांसद रहने के दौरान उनके कार्यकाल से लोगों में काफी नाराजगी थी। जिस वजह से पिछले लोकसभा चुनाव में इनको हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना यह है कि इस बार वोटरों को पूर्व सांसद चंद्रदेश्वर चंद्रवंशी अपने पक्ष में यह कैसे प्रभावित कर पाते हैं।
यह भी पढ़े : RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights