दिल्ली एनकाउंटर में 4 बदमाश ढेर, सरगना रंजन पाठक समेत बिहार का 4 मोस्टवांटेड ढेर
पटना : बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सरगना रंजन पाठक ढेर हो गया है। इसके साथ ही बिहार के मोस्टवांटेड चार अपराधी भी मौत के घाट उतार दिए हैं। मुठभेड़ बुधवार देर रात बहादुर शाह मार्ग पर हुई। मारे गए बदमाशों में रंजन पाठक, बिमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर शामिल हैं। चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना बुधवार की देर रात में करीब 2.20 बजे की बतायी जा रही है
घटना बुधवार की देर रात में करीब 2.20 बजे की बताई जा रही है, जहां बहादुर शाह मार्ग पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए। चारों आरोपियों को रोहिणी के डॉ. बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया। एनकाउंटर में बिहार के रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे। अमन ठाकुर करवाल नगर दिल्ली का रहने वाला था।
ये भी पढ़े : बेगूसराय में एक बड़ा हादसा, मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
Highlights