हजारीबाग के दीपूगढ्ढा में आग लगी, अनवी वस्त्रालय और पार्क व्यू रेस्टोरेंट जलकर खाक, 1 करोड़ रुपए का नुकसान। प्रशासन से मुआवजे की मांग।
Hazaribagh Fire News: हजारीबाग:हजारीबाग के दीपूगढ्ढा सिंचाई कॉलोनी में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने अनवी वस्त्रालय (कपड़े की दुकान) और पार्क व्यू रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। रेस्टोरेंट के भीतर सो रहे दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर 3 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। साथ ही जिस इमारत में ये दुकानें स्थित थीं, वह भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
Key Highlights:
हजारीबाग के दीपूगढ्ढा सिंचाई कॉलोनी में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी
अनवी वस्त्रालय और पार्क व्यू रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक
आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है
रेस्टोरेंट में सो रहे दो लोग सुरक्षित बाहर निकले
दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
दुकानदारों ने बताया लगभग 1 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान, प्रशासन से मुआवजे की मांग
Hazaribagh Fire News:
दुकानदार अजीत कुमार मेहता और रेस्टोरेंट मालिक विकास यादव ने बताया कि इस आगजनी में उनका लगभग 1 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। दोनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक फैल सकती थी और नुकसान और अधिक होता।
Highlights