बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान
पटना : महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। महागठबंधन में संभवत: सीएम के रूप में तेजस्वी को पेश करने को लेकर कांग्रेस के स्टैड को लेकर भी यह विकट स्थिति बनी है। गौरतलब हो कि राहुल गाँधी भी कई बार इस मुद्दे पर गोलमोल जबाब दे चुके है। इसको लेकर राजद ने अपने तेवर कड़े किये हैं।
अशोक गहलोत सहमति बनाने में जुटे
बुधवार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पटना में कैंप कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ वार्ता कर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। आज की बैठक का मुख्य मकसद सीट बंटवारे और नेतृत्व पर बनी खींचतान को खत्म करना है।
नाम वापसी का अंतिम दिन आज, कई सीटों पर फ्रेंडली फाईट की स्थिति
हालांकि आज नाम वापसी की अंतिम तिथी है और की सीटों पर महागठबंधन के अंदर फ्रेडली फाईट की स्थिति भी खत्म हो सकती है। गौरतलब हो कि लगभग एक दर्जन सीटों पर कांग्रेस राजद और सीपीआई फ्रेडली फाईट की स्थिति में है।
जेएमएम बिहार चुनाव से अलग
इधऱ जेएमएम ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और कहा है कि प्रवक्ता मनोज पांडे के अनुसार उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनावमें हिस्सा नही ले रही है। हम प्रेसवार्ता से अपने को अलग रखा है और कह है कि यह गठबंधन दलों की पीसी है। हम बिहार चुनाव से अलग हैं और प्रचार अभियान में भी भाग नहीं लेंगे।
ये भी पढ़े : दिल्ली एनकाउंटर में चार बदमाश ढेर, सरगना रंजन पाठक समेत बिहार का चार मोस्ट वांटेट मारा गया
Highlights