पूर्वी चंपारण में चुनाव हुआ दिलचस्प, रिश्तों पर राजनीति हावी, पति-पत्नी और बाप – बेटा ठोंक रहे हैं एक दूसरे के विरूद्ध ताल
पूर्वी चंपारण : जिलें में चुनावी सरगर्मी चरम पर हैं। सभी प्रत्याशी एक दूसरे को हराने के लिये तरह – तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई सीटों पर तो रिश्तों पर राजनीति हावी है। इसका फायदा राजनीतिक पार्टियां भी बखुबी उठा रही हैं।जिले में विधानसभा की कई सीट पर पति-पत्नी, मां-बेटा और बाप – बेटा एक दूसरे के सामने मुकाबले में खड़े है।
चिरैया सीट पर पति-पत्नी और पिता – पुत्र हैं आमने सामने
चिरैया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सिंबल पर पूर्व मंत्री लालबाबू यादव के पुत्र ओमप्रकाश ने पर्चा भरा है। वहीं, उनकी पत्नी रीना यादव ने भी इसी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। इसी सीट से राजद के लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने नामांकन किया है तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके बड़े पुत्र लालू प्रसाद यादव ने भी नामांकन किया है।
ढाका सीट बेटे के मुकाबले में खड़ी है मां
ढाका विधानसभा से पूर्व राज्यसभा सांसद मो. मोतीउर्रहमान की पत्नी रुखसाना खातून ने निर्दलीय और पुत्र पूर्व विधायक फैसल रहमान ने राजद से नामांकन किया है।
मोतिहारी में पति- पत्नी आमने सामने
मोतिहारी विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी मेयर प्रीति कुमारी ने निर्दलीय नामांकन किया है।
जनता की निगाहें नाम वापसी पर है। नामांकन पत्रों के वापसी की तिथि खत्म होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चुनावी मैदान में कौन प्रत्याशी शेष रह जाएंगे।
ये भी पढ़े : छपरा से नीतीश की हुंकार, RJD पर हमला बोलते हुए कहा- ‘पहले क्या स्थिति थी, शाम में लोग निकलते नहीं थे
Highlights