Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

CTET 2025 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ,132 Cities, 20 Languages

CTET 2025 8 फरवरी को 132 शहरों में आयोजित होगी। पेपर-I और II दोनों होंगे। आवेदन और सूचना बुलेटिन केवल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से।CTET 2025 Notification: नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 का आयोजन 8 फरवरी 2025 को करने की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा देशभर के 132 शहरों में आयोजित होगी और इसमें उम्मीदवारों को 20 भाषाओं में प्रश्न पत्र हल करने का विकल्प मिलेगा। CTET परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं: पेपर-I: प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के शिक्षकों के लिए। पेपर-II: उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6...

नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरूआत, गंगा धाटों पर उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़

नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरूआत, गंगा धाटों पर उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़ पटना :   छठ महापर्व की आज से शुरूआत हो गई है। आज छठ व्रर्ती स्नान पूजन के साथ ही छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू करेंगी। इसके बाद कल दिन भर के उपवास के बाद शाम में खरना का प्रसाद बनेगा। छठ व्रर्ती खऱना प्रसाद ग्रहण करने के बाद निराहार व्रत पर रहेंगी।नया खाय का महत्व छठ पर्व की शुरूआत आज नहाय खाय के साथ होगी। इस दिन घरों के छठ व्रर्ती पूजन के बाद सात्विक भोजन ग्रहण करती है। नहाय खाय को कद्दू भात...

Jharkhand ED News: टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी सहित 8 आरोपी शामिल

झारखंड ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। ₹37 करोड़ जब्त।Jharkhand ED News : झारखंड ईडी न्यूज़ रांची: झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम की निजी सचिव और संजीव लाल की पत्नी रीता लाल समेत आठ नए आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। नए आरोपियों में ठेकेदार राजेश कुमार, उनकी कंपनी मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, परमानंद सिंह बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, ठेकेदार राधा मोहन साहू, उनके बेटे अंकित साहू, ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य...

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Hazaribagh: मरीजों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पताल परिसर में कुछ दिनों से गाड़ी चोरी, पॉकेटमारी और स्नैचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है, जिससे मरीज और उनके परिजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अस्पताल परिसर के अंदर अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़भाड़ के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। इसके चलते ट्रॉमा सेंटर (इमरजेंसी) तक एम्बुलेंस की समय पर पहुंच में बाधा आ रही है। इससे गंभीर मरीजों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।

अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था चरमराईः 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने गुरुवार को आरक्षी अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन से मिलकर इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा। पत्र में बताया गया कि अस्पताल में मरीजों के वार्ड और बेड तक अपराधी पहुंच रहे हैं और उनका मोबाइल, मूल्यवान सामान और निजी वस्तुएं चोरी कर रहे हैं। कुछ महीनों में परिसर से कई मरीजों और उनके परिजनों की बाइक भी चोरी हो चुकी है।

परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांगः

रंजन चौधरी ने पत्र में यह भी बताया कि अस्पताल परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लोग मुख्य मार्ग और ट्रामा सेंटर तक के रास्तों को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। प्राइवेट एम्बुलेंस के साथ बाहर के टेंपो, टोटो और रिक्शा भी परिसर में खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और इमरजेंसी सेवाओं में देरी होती है।

अब ते नहीं लगे सीसीटीवीः

पूर्व में सांसद मनीष जायसवाल की मांग पर परिसर में एक पुलिस पिकेट स्थापित किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह सक्रिय नहीं हो सका। इसके अलावा परिसर को पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की मांग भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। रंजन चौधरी ने एसपी अंजनी अंजन से निवेदन किया कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा को मजबूत किया जाए, पुलिस पिकेट को सशक्त किया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

एसपी अंजनी अंजन ने आश्वासन दिया कि पुलिस पिकेट को पूरी तरह सक्रिय किया जाएगा और ट्रैफिक सुधार के लिए तत्काल CCR डीएसपी और SAT टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों और परिजनों की सुरक्षा तथा अस्पताल परिसर की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए पूरी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः शशांक शेखर

Related Posts

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की झोली में हजारीबाग यूथ विंग...

हजारीबाग. सूर्य उपासना और लोक आस्था का पवित्र महापर्व छठ के मौके पर जरूरतमंद परिवारों के लिए हजारीबाग यूथ विंग ने बीते वर्षों की...

Hazaribagh: जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने और अपहरण के आरोप...

Hazaribagh: शहर के लोहसिघना पुलिस ने पीयूष पांडे और उसके सहयोगी मोहित सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी के...

Hazaribagh: अफीम तस्करी पर पुलिस का एक्शन, 2.7 किलो अफीम के...

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र अंतर्गत छड़वा डैम के पास गुरुवार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel