चाईबासा में आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज कोल्हान बंद बुलाया गया। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकला, East Singhbhum बंद से बाहर।
Kolhan Bandh Today चाईबासा : चाईबासा में भारी वाहनों के दिन के समय प्रवेश पर ‘नो एंट्री’ लागू करने की मांग को लेकर चल रहा आदिवासी समुदाय का आंदोलन सोमवार देर रात हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
मामले के विरोध में मंगलवार (29 अक्टूबर) को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कोल्हान बंद का ऐलान किया है। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) को इस बंद से बाहर रखा गया है।
Key Highlights
चाईबासा में आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज कोल्हान बंद
East Singhbhum (जमशेदपुर) को चुनाव आचार संहिता के चलते बंद से बाहर रखा गया
पुलिस ने 74 नामजद व 500 अज्ञात पर केस दर्ज किया
आंदोलन की अगुवाई पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने की
चंपाई के नेतृत्व में चार किमी लंबा पैदल आक्रोश मार्च निकला
प्रशासनिक वार्ता के बाद फिलहाल प्रदर्शन स्थगित
Kolhan Bandh Today: क्या हुआ था चाईबासा में
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात प्रदर्शनकारी राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के चाईबासा स्थित आवास की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
इस घटना के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 74 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Kolhan Bandh Today: चंपाई सोरेन का आक्रोश मार्च
घटना के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में हजारों महिला-पुरुषों ने चार किमी लंबा पैदल आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च कुजू पुल बैरिकेडिंग स्थल तक पहुंचा, जहां पुलिस ने रास्ता रोक दिया।
इस दौरान डीएसपी और एसडीओ ने चंपाई सोरेन से वार्ता की। प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मार्च समाप्त कर दिया गया।
Kolhan Bandh Today: प्रशासन सतर्क, बंद के दौरान निगरानी बढ़ी
बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, जबकि चाईबासा, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में हालात पर नज़र रखी जा रही है।
Highlights




































