INDW vs SAW: आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दिनांक 2 नवंबर को भारतीय विमेंस टीम और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों टीम काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था.
वहीं साउथ अफ्रीका कि महिलाओं ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. आज भारत की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम फाइनल मैच में आमने सामने होंगे. तो चलिए होने वाले शानदार मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
INDW vs SAW: दक्षिण अफ्रीका पर भारत भारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वनडे मुकाबले में दोनों टीमें 33 बार आमने सामने आ चुकी हैं. खेले गए 33 मुकाबले में से भारतीय महिला टीम ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 12 मुकाबले ऐसे रहें जिसे दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, केवल एक मुकाबला ऐसा रहा जिसका कोई परिणाम नहीं निकला है.
मैच: 33 मैच
भारत ने जीते: 20 मैच
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 12 मैच
नो रिजल्ट: 1 मैच
भारतीय विमेंस टीम की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
दक्षिण अफ्रीका विमेंस टीम की संभावित प्लेइंग 11
लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, ऐनके बॉश / मसाबाता क्लास, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रायन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा
Highlights




































