मुंबई : मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज यानी दो नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई बड़ी आईसीसी टूर्नामेंट जीती है।

PM मोदी और CM नीतीश ने महिला टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राजनेता और क्रिकेटरों ने भारतीय महिला टीम को जीत पर बधाई दी है। महिला टीम की जीत पर पूरा देशवासी खुशी से झूम उठे। देश में पटाखे फोड़े गए और लोगों ने खूब मिठाइयां बांटी। खुशी में देशवासी सड़कों पर झूम रहे हैं।


महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप – भारतीय महिला टीम का शानदार खेल
भारतीय महिला टीम ने टॉस आकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर 298 रन बनाए जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट ली और बल्लेबाजी में 58 रन की पारी खेली। जबकि शफाली वर्मा ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली और दो विकेट भी ली।

यह भी देखें :
Also Read : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में बजा भारत का डंका
Highlights




































