Desk. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक आज दुबई में शुरू हुई, जहां एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में हुई झड़पों और खिलाड़ियों के बीच हुई तनातनी पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान आईसीसी ने खिलाड़ियों के आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर फैसला सुनाते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया, जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
ICC की बड़ी कार्रवाई
दुबई में चल रही इस बैठक में ICC ने बताया कि सितंबर 2025 में खेले गए भारत-पाकिस्तान के तीन मुकाबलों (14, 21 और 28 सितंबर) से जुड़े मामलों में कुल 5 खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें सूर्यकुमार यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत), अर्शदीप सिंह (भारत), हारिस रऊफ (पाकिस्तान) और साहिबजादा फरहान (पाकिस्तान) शामिल हैं।
सूर्यकुमार और रऊफ पर कार्रवाई
14 सितंबर 2025 को खेले गए पहले भारत-पाक मुकाबले की सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की। इसमें सूर्यकुमार यादव को आईसीसी आचार संहिता अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह अनुच्छेद खेल की साख को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार से संबंधित है। सूर्यकुमार पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट्स लगाए गए। पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को आधिकारिक चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट मिला। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी इसी अनुच्छेद का दोषी पाया गया, उन्हें भी 30 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए।
अर्शदीप पर आरोप, लेकिन क्लीन चिट
21 सितंबर के भारत-पाक मैच में सुनवाई मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने की। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अनुच्छेद 2.6 (अशोभनीय या आपत्तिजनक इशारे) के तहत आरोप लगा, लेकिन जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया और कोई सजा नहीं दी गई।
फाइनल में बुमराह और रऊफ पर फिर कार्रवाई
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह पर अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का आरोप लगा। उन्हें आधिकारिक चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट मिला। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। वहीं हारिस रऊफ को फिर से इसी अनुच्छेद का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में रऊफ पर 30 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना और 2 अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट्स लगाए गए।
रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध क्यों लगा
रऊफ पर दो बार उल्लंघन का दोष सिद्ध हुआ। उनके अब कुल 4 डिमेरिट पॉइंट्स पूरे हो गए हैं, जिससे उन्हें 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिले। ICC के अनुशासनात्मक नियमों के अनुसार, यदि किसी खिलाड़ी को 24 महीनों में 4 या अधिक डिमेरिट पॉइंट्स मिलते हैं, तो उन्हें सस्पेंशन पॉइंट्स में बदला जाता है। इस नियम के तहत रऊफ को 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों से निलंबित (बैन) कर दिया गया है। ICC ने स्पष्ट किया कि दो सस्पेंशन पॉइंट्स का मतलब है, एक टेस्ट मैच या दो वनडे अथवा टी20 मैचों से प्रतिबंध।
Highlights




































