बिहार सरकार ने मनरेगा का फर्जी डाटा कराया उपलब्ध- तेजस्वी यादव
पटना : बिहार सरकार ने मनरेगा का फर्जी डाटा कराया उपलब्ध- तेजस्वी यादव- राज्य सरकार पूरी तरीके से भगवान भरोसे चल रही है. बिहार गरीब राज्य है. बिहार में मनरेगा का डाटा फर्जी उपलब्ध कराया गया है. 61 लाख लोगों को काम दिया गया. वेबसाइट पर रोजगार मांगने वाले 1 करोड़ 53 लाख लोगों हैं. जबकि बिहार में केवल 45 लाख लोगों ने काम किया. बड़ी बात यह है कि बिहार में लोगों को सबसे कम पैसा मिलता है. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जिन्होंने गलत डाटा दिया है. अधिकारी नेता को बेवकूफ समझ रहे हैं, और गलत जवाब पढ़वा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ 14 हजार लोग 100 दिन काम किये हैं.
शराबबंदी कानून में संसोधन पर राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि शिक्षक को कहा जाता है कि शराब ढूंढ़ कर लाओ. जब उनसे पूछा गया कि संशोधन हो रहा है तो उन्होंने कहा कि अब बताइए जो शराब पीकर आएंगे वह बताएंगे कि कहां से लिए, क्या उस पर कार्रवाई होगी या जो पीकर आने वाले व्यक्ति हैं उसे छोड़ दिया जाएगा. ये बिल्कुल असफल हो चुके हैं. मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए रणनीति है. मुख्य मुद्दे पर कोई बहस नहीं करता.
रिपोर्ट : प्रणव राज
https://22scope.com/bihar/jdus-taunt-on-tejashwi-yadavs-foot-march-politics-cannot-be-done-by-staying-in-ac-room/