Firozabad Police ने अपने क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 68 मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नीचे उतरवाया. इनपर नियम 2000 के तहत तेज आवाज में अजान पढ़ने की कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस पूरे इलाके में ध्वनि प्रदूषण के तहत जांच अभियान चला रही है. मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जनपद के 22 थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाई जा रही है. पुलिस ने जांच अभियान को चलाते हुए पांच घंटे में लगभग 68 लाउडस्पीकरों को मस्जिदों से उतारा है.
Firozabad Police: ये भी है लाउडस्पीकर हटाने की वजह
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घनी आबादी क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है. जनता की सुविधा को देखते हुए पुलिस ने ये अभियान चलाया है. हम सभी धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों में अधिक ध्वनि वाले स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं और उन पर शासन के नियम 2000 के तहत कार्रवाई कर रहे हैं. अपनी बातों को आगे रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर-01, थाना दक्षिण-05, थाना रसूलपुर-04, थाना रामगढ़-12, थाना टूण्डला-02, थाना नारखी-01, थाना पचोखरा-02, थाना रजावली-06, थाना मटसैना-02, थाना लाइनपार-05, थाना शिकोहाबाद-10, थाना खैरगढ़-02, थाना मक्खनपुर-03, थाना जसराना-02, थाना सिरसागंज-10, थाना एका-02 में ये कार्रवाई की गई है. अभी तक प्रसाशन के द्वारा कुल 68 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है.
Firozabad Police: जांच अभियान जारी
पुलिस के द्वारा फिरोजाबाद में अभी भी जांच अभियान चलाई जा रही है. पुलिस संवेदनशील स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता की जांच कर रही है. जिन स्थानों की ध्वनि तीव्रता मापदंड से अधिक निकल रही है. उन स्थानों को पुलिस चिन्हित कर रही है और कार्रवाई कर रही है. सरकार और पुलिस का कहना है कि आपकी ध्वनि परिषद के बाहर न जाए. यह कार्यवाही ध्वनि प्रदूषण को कम करने और कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है. फिरोजाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन करें.
Highlights




































