पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर एनडीए के नेताओं ने किया स्वागत

पटना. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

नीतीश कुमार लेंगे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एनडीए के कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। गांधी मैदान में होने वाला यह समारोह सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

इससे पहले बुधवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। उसके बाद वे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।

नीतीश कुमार बनाएंगे नया राजनीतिक इतिहास

गांधी मैदान में होने वाला शपथ ग्रहण समारोह इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे हैं। बिहार में यह एक रिकॉर्ड है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img